Search This Website

Friday, November 11, 2022

Life Insurance

निक जीवन में बीमा शब्द तो सुना ही होगा। और हो सकता है कि आपने कई बार बीमा कराया भी हो। आज हम इस पोस्ट में बीमा से संबंधित तमाम जानकारियों के बारे में पढ़ने वाले हैं।


यह पोस्ट आपकी बीमा संबंधित सारी जिज्ञासाओं को खत्म कर देगा। इस पोस्ट में हमने सभी प्रकार के बीमा पॉलिसियों के बारे में बताया है। इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा कि बीमा कैसे कराएं और बीमा कराने के क्या-क्या फायदे हैं।
Life insurance

आपने अक्सर लोगों को बात करते हुए सुना होगा कि बीमा क्या है (Insurance Kya Hai)? बीमा से आप क्या समझते हैं? Insurance (बीमा) कितने प्रकार के हैं? बीमा कितने प्रकार के होते हैं। यदि आप भी इन्हीं सवालों का जवाब ढूढना चाहते हैं. तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए।

इस पोस्ट के माध्यम से आपको जीवन बीमा क्या है (Life Insurance Kya Hai) के अंतर्गत खरीदे जाने वाले मुख्य बीमा के बारे में बताया जाएगा। साथ ही साथ वाहन बीमा (Motor Insurance) के बारे में भी बताया जाएगा।
  • स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance)
  • वाहन बीमा (Motor Insurance)
  • यात्रा बीमा (Travel Insurance).
  • फसल बीमा (Crop Insurance)
  • घर का बीमा. (Home Insurance).
  • प्रॉपर्टी इंश्योरेंस (Property Insurance).
  • मोबाइल इन्शुरन्स (Mobile Insurance).
साथ ही साथ हम किसानों के लिए मिलने वाले फसल बीमा (Crop insurance) बारे में भी विस्तार से जानेंगे और चर्चा करेंगे कि फसल बीमा (Crop Insurance) फसल बीमा क्या है (Insurance Kya Hai)? (PMFBY) पीएमएफबीवाई क्या है? Crop insurance (फसल) बीमा कितने प्रकार के होते हैं (Insurance Kitne Prakar Ke Hote Hain)? फसल बीमा योजना से क्या आशय है? प्रधानमंत्री फसल बीमा कैसे करते हैं? फसल बीमा में कितना पैसा मिलता है?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से क्या परिवर्तन आया? मौसम आधारित फसल बीमा क्या है (Insurance Kya Hai)? पीएमएफबीवाई के तहत कितनी फसलें आती हैं?

तो दोस्तों जानते है बीमा संबंधित आपके सवालों के बारे में।

1.बीमा क्या है (Insurance Kya Hai)? (Insurance Kya Hai) बीमा से आप क्या समझते हैं?

अक्सर यह सवाल किया जाता है कि बीमा क्या है (Insurance Kya Hai)? और बीमा से आप क्या समझते हैं। तो दोस्तों आइए इसे आसान भाषा में समझने की कोशिश करते हैं।

Life insurance corporation of India (LIC)

बीमा एक ऐसी सुविधा है, जिसके तहत आप भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं के लिए पहले से आर्थिक रूप से तैयार होते हैं। बीमा के द्वारा हम भविष्य में किसी भी होने वाली घटना से होने वाले नुकसान की आर्थिक लागत की भरपाई ले सकते हैं। बीमा आपके वाहन से लेकर आप स्वयं पर भी ले सकते हैं।

यदि आपके साथ कोई अप्रिय घटना हो जाती है। या किसी दुर्घटना में आपकी कार क्षतिग्रष्त हो जाती है। तो आपकी कार के नुकसान की भरपाई वो कंपनी करेगी। जिससे आपने बीमा खरीदा है।

दोस्तों बीमा देने वाली कंपनी आपसे बीमा देने के कुछ पैसे लेती है। जिसे प्रीमियम कहा जाता है। उसके बाद ग्राहक और कंपनी के बीच एग्रीमेंट साइन होता है, जिसके तहत यदि भविष्य में कुछ घटनाएं सामने आती हैं। तो आप कंपनी से अपने नुकसान की भरपाई करा सकते हैं।

Bajaj allianz life insurance
 

दोस्तों उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि बीमा क्या है (Insurance Kya Hai)? (Insurance Kya Hai) और बीमा से आप क्या समझते हैं? बीमा के कई प्रकार हो सकते हैं। आइए अब जानते है बीमा कितने प्रकार के हैं? (बीमा कितने प्रकार के होते हैं (Insurance Kya Hai aur Insurance Kitne Prakar Ke Hote Hain?)

2. बीमा कितने प्रकार के हैं? बीमा कितने प्रकार के होते हैं (Insurance Kitne Prakar Ke Hote Hain)?

अब हम बात करेंगे की बीमा कितने प्रकार के हैं? बीमा कितने प्रकार के होते हैं (Insurance Kitne Prakar Ke Hote Hain)? दोस्तों बीमा कंपनियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के बीमा दिए जाते हैं। आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी प्रकार का बीमा करा सकते हैं। आमतौर पर बीमा दो प्रकार का होता है।
  • जीवन बीमा क्या है (Life Insurance Kya Hai)
  • साधारण बीमा क्या है (General Insurance Kya Hai)

जीवन बीमा क्या है (Lifeinsurance Kya Hai)

भारत में घर परिवार का मुख्य अक्सर मर्द ही होता है। भारत में सड़को पर बहुत अधिक ट्रैफिक होने की वजह. से काफ़ी बड़े पैमाने पर सड़क दुर्घटनाओं में लोग जान गंवाते हैं। परिवार के मुख्या की मृत्यु के बाद घर चलाना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बीमा कंपनी मृत्यु के बाद बीमा एग्रिमेंट के तहत मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देती है। ताकि वो लोग अपना जीवन बसर कर सके। अर्थात किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के बाद बीमा कंपनी मृतक के परिवार को पैसे देती हैं। इसे ही जीवन बीमा कहा जाता है। आशा है कि आप जीवन बीमा क्या है (Life Insurance Kya Hai) के बारे में जान गए होंगे।

साधारण बीमा (General insurance Kya Hai)

साधारण बीमा (General Insurance) आपकी दैनिक जीवन बीमा क्या है (Life Insurance Kya Hai) से संबंधित चीज़ों को दिया जाता है। यह बीमा भौतिक रूप से इस्तेमाल होने वाली चीजों पर दिया जाता है। इसके कई प्रकार होते हैं। जैसे की आप घर पर बीमा ले रहे हैं। ( Home insurance ) कार पर लोन ले रहे हैं। (Car insurance) वाहन बीमा, (Motor Insurance), स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) यात्रा बीमा. (Travel Insurance). किसानों के लिए फसल बीमा (Crop Insurance) कारोबार उत्तरदायित्व बीमा (Business Liability Insurance) इत्यादि।

स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance Kya Hai) क्या है

Health Insurance Kya Hai (स्वास्थ्य बीमा क्या है)? स्वास्थ्य बीमा कितने प्रकार के होते हैं (Insurance Kitne Prakar Ke Hote Hain)? आपको पता ही होगा की बड़े बड़े अस्पतालों में छोटी छोटी बीमारियों का भी कितना बिल आता है। यदि आपको अचानक कोई बीमारी हो जाती है, तो आप महंगे मेडिकल बिल बिलों से बचा सकता है।

TAT AIA Life insurance

स्वास्थ्य बीमा के तहत आपको होने वाली बीमारियों का बिल उस कंपनी से भरवा सकते हैं। जिससे आपने बीमा खरीदा है। यदि आपको अचानक बीमारी हो जाती है। और घर पर पैसे नही है तो आप इस स्तिथि में बीमा लोन की मदद ले सकते हैं।

स्वास्थ्य बीमा खरीदने के कई प्रकार के फायदे होते हैं अक्सर स्वास्थ्य बीमा उन लोगों को जरूर खरीदना चाहिए जो बाहर काम करते हैं या जिनका परिवार उन्हीं पर आश्रित होता है यदि किसी कारणवश को किसी बीमारी या दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं तो ऐसे में घर को चलाने वाला कोई नहीं रहता और घर में पैसे संबंधी काफी दिक्कत हो जाती है इन्हीं दिक्कतों से बचने के लिए स्वास्थ्य बीमा लाभदायक है।

HDFC ERGO Life insurance

कई बार ऐसा होता है की पैसे की तंगी की वजह से हमें बेहतर इलाज नहीं मिल पाता यदि हमारे पास पहले से ही स्वास्थ्य बीमा होगा तो हम को बेहतर इलाज भी मिल जाएगा क्योंकि इलाज का पैसा बीमा कंपनी देगी इस तरह से आप बेहतर मेडिकल सुविधाएं ले सकते है

वाहन बीमा (Motor Insurance Kya Hai) क्या है

Motor Insurance Kya Hai (वाहन बीमा क्या है)? वाहन बीमा कितने प्रकार के होते हैं (Insurance Kitne Prakar Ke Hote Hain)? वाहन बीमा के अंर्तगत वाहनों का बीमा किया जाता है। जिसमे बीमा कंपनी के द्वारा मानव निर्मित और प्राकृतिक घटनाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई कि जाती है। वाहन बीमा के कई प्रकार हो सकते हैं।

SBI General insurance (car, health, home etc...)

यदि आपकी कार या वाहन से किसी अन्य की कार या वाहन में नुकसान होता है। तो आपको कानूनन उस नुकसान की कीमत चुकानी पड़ती है। यदि आपने पहले से ही किसी कंपनी से बीमा खरीद रखा है। तो आपके नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करेगी। और आपको इसके नुकसान की भरपाई नहीं देनी पड़ेगी।

वाहन बीमा अत्यंत जरूरी हो गया है। भारत की अधिकतर सड़कें संकरी हैं। कई बार आप खूब अच्छी तरह से ड्राइव कर रहे होते हैं। मगर सामने वाला आपकी कार को एक्सीडेंट कर देता है। इसलिए ही इन जोखिमों से बचने के लिए वाहन बीमा जरूरी हो गया है।

यात्रा बीमा (Travel Insurance Kya Hai) क्या है

Travel Insurance Kya Hai (यात्रा बीमा क्या होता है)? यात्रा बीमा (Travel Insurance Kitne Prakar Ke Hote Hain) कितने प्रकार के होते हैं? इस स्वाला का जवाब भी इसके नाम में छिपा हुआ है। यात्रा बीमा (Travel Insurance) के अंतर्गत आपको बीमा कंपनी के द्वारा उन लोगों के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। जो यात्रा बीमा (Travel Insurance) कंपनी से खरीदते हैं।

यात्रा बीमा (Travel Insurance) आपकी यात्रा के द्वारा आने वाले मानवीय या प्राकृतिक नुकसान की भरपाई करता है। यात्रा बीमा (Travel Insurance) के अंतर्गत आपको घरेलू या विदेशी दोनो प्रकार की यात्राओं के लिए उपलब्ध कराया जाता है। यदि किसी प्रकार का ग्राहक को यात्रा के दौरान होता है, तो कंपनी उसकी भरपाई करती है।

ICICI LOMBARD GENERAL INSURANCE

यदि आपकी यात्रा के दौरान फ्लाइट या ट्रेन मिस हो जाती है। तो इसका मुआवजा राशि भी कंपनी के द्वारा दी जाती है। सबसे अच्छी बात ये है कि यात्रा बीमा (Travel Insurance) को कहीं से ओर कहीं से भी खरीदा जा सकता है। यह सुविधा पूरी तरह ऑनलाइन उपलब्ध है।

See also Star Health Insurance | Hospital List, Renewal, Claim Status, etc.

Liberty general insurance

भागदौड़ भरी जिंदगी में यात्रा बीमा (Travel Insurance) आज के युग की अहम जरूरत बन गई है।

फसल बीमा (Crop Insurance Kya Hai) क्या है

Crop insurance Kya Hai (फसल बीमा क्या है)? फसल बीमा कितने प्रकार के होते हैं (Insurance Kitne Prakar Ke Hote Hain)? भारत एक कृषि प्रधान देश है। भारत में नहरों का जाल अच्छी तरह से नहीं बिछाया गया है। जिसकी वजह से कई बार किसानों की फसल बिना पानी के सूख जाती हैं। भारत की कृषि मुख्यत यहां के मोसम और जलवायु पर निर्भर करती है। कई बार मानसून समय पर नहीं आता है तो कई बार अधिक बारिश के कारण बाढ आ जाती है। कई बार तो सूखा पड़ जाता है।

ABP Asmita live gujrati  news channel 

अर्थात मौसम पूर्वानुमान लगाया नही जा सकता है। जिसके कारण फसल के खराब होने का डर हमेशा किसानों को सताता ही रहता है।

किसानों के हितों के लिए ही फसल बीमा (Crop Insurance kya hai) की शुरुआत की गई थी। फसल बीमा के अंतर्गत किसान की किसी भी कारणवश फसल खराब हो जाने की नुकसान की भरपाई कंपनी के द्वारा दी जाती है।

TV9 GUJARATI LIVE NEWS CHANNEL
 

फसल बीमा (Crop Insurance) के तहत यदि किसी किसान की फसल किसी प्राकृतिक आपदा में खराब हो जाती हैं। जैसे की तूफान, सूखा, बाढ़ या पशुओं के खा जाने से, तो कंपनी इसका नुकसान भरपाई करती है। कई बार ऐसा होता है की फसल का टाइम जब आता है। तो मार्केट में फसल के दाम बहुत गिर जाते हैं। जिसकी वजह से किसानों का भारी नुकसान होता है। इस स्तिथि में भी फसल बीमा (Crop Insurance) की सुविधा ली जा सकती है।

घर का बीमा (Home Insurance Kya Hai) क्या है

Home Insurance Kya Hai (घर का बीमा क्या है)? घर का बीमा (Home Insurance Kitne Prakar Ke Hote Hain) कितने प्रकार के होते हैं? कहते हैं कि अपना घर तो अपना होता है। इंसान की सबसे प्यारी चीज़ उसका घर ही होता है। कई बार लोग घर लोन लेकर बनाते हैं। कई बार

Sandes live news channel 

दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे की मदद लेकर बनाते हैं। एक घर का निर्माण करना काफी महंगा होता है। इसलिए घर के लिए भी बीमा कराना चाहिए।

AAJ TAK live news channel
 

अब आप सोच रहे होंगे कि घर के लिए बीमा की क्यों आवश्यकता होगी? जैसा कि आपने दिल्ली दंगो के बारे में तो सुना ही होगा। जिसके दंगाई भीड़ ने हजारों घरों को जलाकर राख कर दिया। आप आसाम और हिमाचल की बाढ़ की खबर सुनते ही होंगे। गृह बीमा के तहत आप दंगे या बाढ़ की स्तिथि में बीमा कंपनी से मुआवजा ले सकते हैं। यह सुविधा भूकंप के दौरान क्षतिग्रस्त हुए घर के लिए भी उपलब्ध है।

घर का बीमा ( Home insurance) के तहत आप तीन प्रकार के बीमा के लिए अप्लाई करसकते हैं। पहला सिर्फ घर के ढांचे के लिए, दूसरा घर के ढांचे के साथ-साथ उसके अंदर के सामान के लिए और तीसरा सिर्फ सामान ही सामान के लिए।

उपरिलिखित तीनों बीमा पॉलिसी से कोई भी आप अपनी सुविधा के अनुसार बीमा खरीद सकते हैं। और भविष्य में होने वाले नुकसान से निश्चिंत हो सकते हैं।

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस (Property Insurance Kya Hai) क्या है

संपत्ति बीमा संपत्ति के ज्यादातर जोखिमों से सुरक्षा प्रदान करता है। यह नुकसान किसी भी प्रकार से हो सकते हैं। जैसे आग, चोरी और कुछ मौसम क्षति। इसमें बीमा के विशेष रूप जैसे आग बीमा, बाढ़ बीमा, भूकंप बीमा, गृह बीमा, या बॉयलर बीमा शामिल हैं। Home insurance ( गृह बीमा ) भी एक प्रकार से प्रॉपर्टी इंश्योरेंस (Property Insurance) का ही हिस्सा है।



संपत्ति बीमा। जैसा कि नाम से पता चलता है। प्रॉपर्टी इंश्योरेंस (Property Insurance) संपत्ति के मालिक या किरायेदार को संपत्ति की क्षति और चोरी के खिलाफ कवर प्रदान करता है। इसका उपयोग किसी भवन की संरचना, या भवन के अंदर रखी गई सामग्री के लिए किया जा सकता है। यदि आप किसी के घर में किराए पर रहते हो तोभी यह बीमा ले सकते हैं। यह बीमा किरायेदारों की प्रॉपर्टी कवर करने के लिए किया जाता 

Useful Applications