Search This Website

Sunday, October 10, 2021

CRED - pay your credit card bills & earn rewards

 CRED - pay your credit card bills & earn rewards

 दोस्तों  इंडिया में बहुत सारे लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है

 लेक़िन क्या आप जानते है कि आप अपने Credit Card Payment से रिवॉर्ड और कैसेबक प्राप्त कर सकते है जिसें आप Credit Card Payment करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते है

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो सोचने वाली बात है कि जो भी आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते है उसका बिल तो आपकों देना ही पड़ेगा लेक़िन अगर आपकों Credit Card Payment करने के बदलें भी रिवॉर्ड और कैशबैक मिलें तो क़माल हो जायेगा।

क्रेड ऐप का मालिक कौन है

क्रेड ऐप के मालिक भारतीय है, इनकी संस्था “Dreamplug Technologies Pvt Ltd” है जिनके चार Owner है और जिनका नाम है

 A) कुनाल नरेश शाह, 

B) रोहन शाह नरेश, 

C) संदीप टंडन, 

D) मेयर मलका,


रजिस्ट्रेशन के आधार पर क्रेड ऐप का पता है 404, Uphar II CHS Ltd, Plot No.5 BHD, Sanjeeva ENCL 7 Bunglows,Near Juhu Circle, Mumbai, Mumbai City, Maharashtra है


लेकिन Google Map आपको HAL 2nd Stage, Doopana Halli, Indiranagar, Bengaluru, Karnataka 560008 बताता है, इस संस्था को 2018 में बनाया गया था,

इसलिए आज हम आपकों एक ऐसे App के बारे में बताने वाले है जिसके इस्तेमाल से आप अपने Credit Card के बिल और पेमेंट का भुगतान करने के साथ कुछ पैसे कमा सकते है जिसका नाम है CRED App तो चलिए जानते है CRED App क्या है। 


 दोस्तों  CRED App क्या है और कैसे इस्तेमाल करें

CRED App को Credit Card इस्तेमाल करने वालों के लिये तैयार किया गया है जिसें आप अपने Credit Card Payment और बिल का भुगतान करने पर रिवॉर्ड और कैशबैक प्राप्त कर सकते है और साथ ही अपने सभी क्रेडिट कार्ड को आसानी से मैनेज कर सकते है।

CRED App को कुणाल शाह द्वारा लॉन्च किया गया है जो Freecharge के फाउंडर हैं इस App के लॉन्च होते ही CRED App Download करने वालो की संख्या तेजी से बढ़ रही है क्योंकि कुछ महीनों में ही CRED App को 1 Millions से ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है। 

CRED App की इस बड़ी लोकप्रियता का प्रमुख़ कारण है Credit Card Payment और बिल का भुगतान करने पर मिलने वाला कैशबैक और रिवॉर्ड क्योंकि क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान तो हमें करना ही पड़ता है परंतु उसके लिए हमें कोई कैशबैक या रिवॉर्ड नही मिलता था इसलिए CRED App काफ़ी लोगो द्वारा पसन्द किया जा रहा है।

CRED App इस्तेमाल करने के फायदें

1. इसे आप  क्रेडिट कार्ड के बिल और पेमेंट का भुगतान कर सकते है।


2. क्रेडिट कार्ड के बिल और पेमेंट के भुगतान करने पर आपको कैशबैक और रिवॉर्ड मिलते रहते  है।


3.  CRED App को आप अपने एक से अधिक क्रेडिट कार्ड को बहुत आसानी से मैनेज कर सकते है।


4. CRED App की मदत से आप क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले सभी चार्ज देख़ सकते है।


5. CRED App की मदत से आप debit card, net banking और UPI द्वारा बिल का भुगतान  भी कर सकते है।


6. CRED App से सभी नोटिफिकेशन मिलते है की आपको  कब पैमेंट करना है और कितना पेमेंट करना है।


7. CRED App से बिल का भुगतान करने पर  हर बार रिवॉर्ड पॉइंट या कैशबैक मिलता है।


8. CRED App के इस्तेमाल से आप अपनी Credit Card रिपोर्ट और Credit Card Score चैक कर सकते है।


9 इस एप्प  को आप एंड्राइड और एप्पल दोनों प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल कर सकते है।

 चलिऐ अब देखते है की CRED App का इस्तेमाल कैसे करें|

हम आपको बता दे की CRED App का इस्तेमाल हर कोई नही कर सकता है इसका इस्तेमाल सिर्फ़ वही Credit Card User कर सकते है जिनका Credit Score 750 या अधिक है इसलिए अगर आपका Credit Score अच्छा है तो आपकों CRED App का इस्तेमाल ज़रूर काटना चाहिए।

 

क्रेड ऐप से सिबिल स्कोर  कैसे देखे

दोस्तों अगर आप क्रेड ऐप का इस्तेमाल करते है तो आपको यहाँ आपके भुगतान और इस्तेमाल के हिसाब से आपका Credit Score भी देखने का मौका मिलता है,

जो आपको India के 4 बड़े Credit ब्यूरो से मिल जाती है इस App की मदद से इनका नाम है Experian, Equifax, CRIF And CIBIL.

NACH मैंडेट कैसे काम करता है Urgent जाने 2021 में आयेंगे काम

अच्छा सिबिल कितना होना चाहिए

अगर आप Credit Card या Loan का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको बता दे की आपका Cibil बहुत ज्यादा मायने रखता है अगर आपको Loan की जरुरत कभी पड़ेगी तो Cibil के आधार पर ही आपको कही भी Loan मिलेगा

यहाँ Cibil का जो Number है वो 300 से लेकर 900 के आधार पर चलता है, 500 अगर है तो ख़राब माना जाता है और 700 से लेकर 900 Score अच्छा माना जाता है

CRED App का इस्तेमाल करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप 

Step-1

सबसे पहले CRED App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे या फिर नीचे बटन पर क्लिक करें।

Step- 2

CRED App के इनस्टॉल होने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालें जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है।


Step- 3

अब अगर आपका Credit Score अच्छा है तो आपका account Approval हो जाता है और मोबाइल OTP डालकर रजिस्टर करें।


Step- 4

इसके बाद अपना बैंक अकाउंट नाम और Gmail Id डालें


Step- 5

अब अपनी Credit Card details डालकर वेरीफाई करें।


इस प्रकार आप आसानी से CRED App का इस्तेमाल कर सकते है।

यह App काफ़ी स्मार्ट है और आपकी सभी Credit Card details को दिखता है जैसे Credit Card Balance, Credit Card Bills, Credit Card charge, Payment dates इत्यादि।


Credit Card इस्तेमाल करने वालो के लिए CRED App बहुत फायदेमंद है और पूरी तरह से सुरक्षित है इसके इस्तेमाल से आप हर पेमेंट और बिल के भुगतान पर कैशबैक प्राप्त कर सकते है।

क्रेड ऐप सिबिल बढ़ाने में कैसे मदद करता है

आप अगर Credit Card का इस्तेमाल करते है तो आपको क्रेड ऐप मदद करता है भुगतान करने वाली राशी और आखिरी भुगतान की तारीख के बारे में बताता है,


आपके पास अलग अलग Credit Card है तो सबके Bill याद रखने की जरुरत नहीं, क्रेड ऐप आपको Whatspp के जरिये जानकारी भेजता रहता है जिसकी आप समय पर भुगतान करते है और आपका Cibil Score बढ़ता है


क्रेड ऐप से लोन कैसे ले

क्रेड ऐप से Direct Loan नहीं लिया जा सकता है क्योंकि Login करने के बाद आपको कुछ ऐसा Loan के बारे में Section नहीं दिखाई देता है, लेकिन अगर आप क्रेड ऐप को इस्तेमाल करते है


तो कुछ दिन में आपको क्रेड ऐप Pre Approved Loan भी देता है जिसे आप सिर्फ KYC करने आसानी से ले सकते है, और छोटे छोटे किस्तों में भुगतान कर सकते है

 दोस्तों हम उमीद करते है हमारा यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहा होगा और आप अब समझ चुके होंगे की CRED App क्या है और कैसे इस्तेमाल करते है इसलिए अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर Share करें।


Useful Applications